तालिबान पर फेसबुक की बड़ी कार्रवाई, कहा - संगठन से जुड़े अकाउंट होंगे डिलीट

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने कहा कि तालिबान एक आतंकवादी संगठन है। जिसकी वजह से उसे फेसबुक की सेवाओं से वंचित करने का फैसला लिया गया है। फेसबुक कहा कि अमेरिकी कानून के तहत तालिबान एक आतंकवादी संगठन है उसके सभी अकाउंट डिलीट किए जाएंगे। साथ ही तालिबान के समर्थन में पोस्ट करने वाले सभी अकाउंट को भी बैन किया जाएगा। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी के पास दरी और पाश्तो भाषा के जानकारों की पूरी टीम है जो कि स्थानीय कंटेंट पर नजर रख रही हैं और हमें सूचित कर रही है।

फेसबुक ने कहा है कि पिछले कई सालों से तालिबान के कई नेता और प्रवक्ता फेसबुक पर मौजूद हैं जिनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। फेसबुक का कहना है कि उसने तालिबान को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन करना का फैसला राष्ट्रीय सरकार को ध्यान में रखते हुए नहीं लिया है, बल्कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अधिकारों का पालन करती है। फेसबुक ने कहा है कि वह अपने सभी प्लेटफॉर्म यानी फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर तालिबान को बैन कर दिया है।