FaceApp का इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक, रहे सावधान

बीते कुछ दिनों में FaceApp पूरी तरह से वायरल हो चुका है। फेसऐप बुढ़ापे वाले फिल्टर की वजह से ज्यादा चर्चा में है। ये ऐप फोटो एडिट करने के लिए न्युरल नेटवर्क का इस्तेमाल करता है, जो एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है। सेलिब्रिटी हो या आम आदमी सभी इसका इस्तेमाल करते हुए अपनी बुढ़ापे वाली तस्वीरों को साझा कर रहे हैं। फेसऐप की इस बढ़ती पॉपुलेरिटी की वजह से कुछ लोग ऐप की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि इस ऐप को इस्तेमाल करने की शर्तें प्राइवेसी के लिए बेहद ही गंभीर खतरा हैं। FaceApp गूगल प्ले स्टोर से लेकर ऐपल ऐप स्टोर में फ्री कैटिगरी में नंबर-1 पर बना हुआ है। करोड़ों बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग भी 4.5 है। ये न सिर्फ एक देश में ट्रेंड कर रहा है, बल्कि दुनिया भर के 121 मुल्कों में नंबर-1 पर बना हुआ है।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए जो भी फोटो इस्तेमाल किए जाते हैं वह सीधे फेसऐप के क्लाउड पर स्टोर होते हैं। रूस से जुड़े हुए फेसऐप का कहना है कि वह सिर्फ उन्हीं फोटो को काउल्ड पर लेता है जो कि फिल्टर के लिए अपलोड किए जाते हैं, इसके अलावा वह फोन में मौजूद दूसरे फोटो को काउल्ड पर प्रोसेस नहीं करता।

FaceApp के टर्म्स और कंडीशन्स के बारे में बात करे तो इसकी पॉलिसी ये साफ कहती है कि यूजर की फोटोज और डेटा कंपनी के पास रहेगी और इसे विज्ञापन के लिए नहीं बेचा जाएगा। हालांकि यहां ये भी कहा गया है कि अगर इस ग्रुप की कंपनी को इसकी जरूरत पड़े तो वो यूजर का डेटा यूज कर सकती है। FaceApp एक रशियन ऐप है और इसके फाउंडर ने कहा है कि इससे यूजर्स को प्राइवेसी का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा है कि कंपनी यूजर डेटा किसी थर्ड पार्टी को सेल नहीं करती है। अगर यूजर चाहें तो फेस ऐप से अपना डेटा डिलीट भी करा सकते हैं।

इससे साफ़ होता है कि जो भी तस्वीर ऐप के जरिए बनाई जा रही हैं वह बिजनेस के नजरिए से भविष्य में कंपनी इस्तेमाल कर सकती है। फेसऐप ने शर्त में साफ लिखा है, 'आप जो भी कंटेट हमारी सर्विस के साथ इस्तेमाल करते हैं वह पूरी तरह से पब्लिक है और उसकी लोकेशन भी पब्लिक रहेगी।'

FaceApp से अपना डेटा कैसे डिलीट कराएं?

अगर आपको लगता है कि FaceApp से आपको अपना डेटा डिलीट कराना चाहिए तो आप ये भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस ऐप की सेटिंग्स में जाना है। यहां सपोर्ट का ऑप्शन है। इसके बाद Report a bug पर क्लिक करें। यहां आप सबजेक्ट लाइन में Privacy लिख कर अपनी क्वेरी सेंड कर सकते हैं।