पाकिस्तान के कराची शहर में नाले में हुआ धमाका, 14 की मौत, 13 लोग बुरी तरह जख्मी; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची में शनिवार को लगातार 2 धमाके हुए। इसमें अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, कई घायल हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका कराची के शेरशाह इलाके के पराचा चौक के पास दोपहर 1:30 बजे हुआ। ब्लास्ट में एक निजी बैंक की बिल्डिंग ढह गई है। इमारत का एक बड़ा हिस्सा नाले में समा गया। मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है। दूसरा ब्लास्ट रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुआ। हालांकि, इसकी क्षमता पुराने धमाके जितनी नहीं थी। धमाकों में बिल्डिंग के पास खड़े वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। JCB की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम के साथ पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं। घायलों का इलाज जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता सोहेल जोखिओ ने बताया कि शेरशाह इलाके में एक बैंक की इमारत के नीचे सीवेज में जमा गैस में किसी कारणवश आग लगने से यह विस्फोट हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है कि सीवेज में आग लगने का क्या कारण था।

कराची साउथ जोन के DIG शरजील खरल ने धमाके की वजह गैस लीक होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि धमाके में ढहने वाले बैंक की इमारत गैरकानूनी तौर से बनाई गई थी। नाले की सफाई कराने के लिए कई बार बैंक को बिल्डिंग खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन बैंक ने बिल्डिंग खाली नहीं की।

कराची ट्रॉमा सेंटर के एक स्वास्थ्य अधिकारी सबीर मेमन ने बताया कि विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर्स के मुताबिक कई घायलों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि राहत बचाव दल को कार्य पर लगा दिया गया है और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है।