जोधपुर : बैठक में जींस पहनकर पहुंचे इंजीनियर से नाराज हुए ACS, लताड़ लगा भेजा घर

शनिवार को जोधपुर संभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) सुधांशु पंत द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें जलापूर्ति की समीक्षा की गई। लेकिन बैठक में एक रोचक मामला सामने आया जहां बैठक में मौजूद अधिशासी अभियंता जींस पहने दिखे जिसे देख पंत नाराज हो गए और उन्हें लताड़ लगाते हुए घर जाकर पैंट पहनकर आने को कहा। अधिशासी अभियंता तुरंत घर पहुंच जींस की जगह पेंट पहन फिर से मीटिंग में शामिल हुए।

बैठक शुरू होते ही पंत की नजर जींस पहन बैठक में शामिल होने पहुंचे अधिशासी अभियंता अनिल पुरोहित पर पड़ी। उन्होंने कहा कि पहले से कहा जा चुका था कि बैठक में कोई जींस पहन कर नहीं आएगा। इसके बावजूद जींस पहन कर आना उचित नहीं है। इसके बाद पुरोहित वहां से घर के लिए रवाना हो गए। करीब 20 मिनट बाद वे पैंट पहन वापस बैठक में शामिल होने पहुंचे।

दरअसल, इन दिनों इंदिरा गांधी नहर में मरम्मत के लिए सबसे बड़ा 60 दिन का क्लोजर चल रहा है। साथ ही गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही पानी की मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में सुंधाशु पंत शनिवार जोधपुर संभाग के जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक जिले में पानी की उपलब्धता और मांग पर विस्तार से समीक्षा कर रहे हैं।