हरियाणा : कांस्टेबल भर्ती के लिए 12 जिलों में नहीं बनाए गए परीक्षा केंद्र, 8.39 लाख युवाओं को होगी परेशानी

हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अगस्त में पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई थी और अब फिर से नवंवर के पहले सप्ताह में आयोजित कराई जा रही हैं। इस परीक्षा में 8.39 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया हैं जिनकी परेशानी बढ़ने वाली हैं क्योंकि विभाग ने सिर्फ 10 जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 12 जिलों में कोई सेंटर नहीं बनाया। इसकी वजह से लाखों युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और परीक्षा देने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को 350 किमी तक की दूरी तय करनी पड़ेगी। जबकि, सरकार ने वादा किया था कि परीक्षा केंद्र युवाओं के घर से 50 किमी से दूर नहीं होगा।

पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गुड़गांव, फरीदाबाद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि सोनीपत, पलवल, नूंह, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, रोहतक, कैथल, जींद व चरखी दादरी में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं। इसपर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भोपाल सिंह ने कहा कि हमें सभी चीजें देखनी होती हैं। जो बच्चे बाहर जाएंगे, उनके लिए मुख्य सचिव को बसों का प्रबंध करने के लिए कहा गया है। परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने से रोडवेज डिपो पर अग्रिम बुकिंग की जा रही है।

नकल, पेपर लीक को रोकने लिए सिस्टम दुरुस्त करने के बजाय अब आधे हरियाणा में सेंटर ही नहीं बनाए गए हैं। प्रदेश में 5500 पदों के लिए 8.39 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। दो पारियों में तीन दिन 31 अक्टूबर, 1 व 2 नवंबर को लिखित परीक्षा होनी है। परीक्षा केंद्र दूर होने से अभ्यर्थियों को रात को ठहरने, खाने-पीने का भी इंतजाम करना पड़ेगा। क्योंकि परीक्षा की पहली पारी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। 8:30 से 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में रेवाड़ी जैसे जिले से अम्बाला, करनाल, यमुनानगर तक पहुंचने में काफी वक्त लगेगा। नूंह के युवाओं के सेंटर पिंजौर तक दिए गए हैं।