आपको कैसे मिलेगा डिजिटल वोटर्स कार्ड, जानिए पूरी डिटेल

नेशनल वोटर्स डे पर इलेक्शन कमीशन ने आज सोमवार से e-EPIC स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के चलते अब वोटर ID को डाउनलोड किया जा सकेगा। 31 जनवरी तक सिर्फ वे वोटर्स अपनी वोटर ID डिजिटल फॉर्मेट में ले पाएंगे, जिन्होंने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में अप्लाई किया है। एक फरवरी से सभी वोटर्स को यह सुविधा मिलने लगेगी।

इस स्कीम के तहत अब आपको वोटर ID का इंतजार नहीं करना होगा। वोटर लिस्ट में नाम शामिल होते ही इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। आप अपने वोटर ID को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे। इसका प्रिंट भी लिया जा सकेगा।

आपको बता दे, ई-ईपीआईसी (e-EPIC) की बात करें तो ये एक गैर संपादन योग्य (नॉन एडिटेड) सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज है, जिसमें फोटो, सुरक्षिक क्यूआर कोड, सीरियल नंबर आदि अंकित नजर आएगा। e-EPIC नए वोटर्स को जारी किए जा रहे प्लास्टिक वोटर कार्ड से अलग होगा। इसे डिजीलॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है।

e-EPIC को आप http://voterportal.eci.gov.in/ या https://nvsp.in/से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से वोटर मोबाइल एप भी डाउनलोड कर सकते हैं। एंडरॉयड यूजर https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen से और iOS यूजर https://apps.apple.com/in/app/voter-helpline/id1456535004 से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर e-EPIC डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन e-EPIC नंबर खो गया है तो आप इलेक्ट्रोरल रोल फॉर्म को http://voterportal।eci।gov।in/ या http://electoralsearch.in/ पर सर्च करें। यहां से आप अपना e-EPIC नंबर पा सकते हैं।

e-EPIC डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा

- e-EPIC डाउनलोड करने के लिए आपको http://www.voterportal.eci.gov.in/ or https://nvsp.in/ या वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जाना होगा
- वोटर पोर्टल पर खुद को रजिस्टर या लॉगिन करें
- इसके बाद मेन्यू पर जाकर डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें
- EPIC नंबर या फॉर्म रैफरेंस नंबर डालें
- OTP से नंबर वैरिफाई करें
- डाउनलोड EPIC पर क्लिक करें
- अगर मोबाइल नंबर कार्ड पर दूसरा है, तो KYC की प्रोसेस पूरा करें
- इसमें फेस लाइवनेस वैरिफिकेशन भी कर सकते हैं
- KYC की मदद से नया नंबर अपडेट कर e-EPIC डाउनलोड किया जा सकेगा