उदयपुर : वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके CMHO हुए कोरोना संक्रमित, कार्यालय कर्मचारियों में डर का माहौल

कोरोना का कहर लेकसिटी उदयपुर में तांडव मचा रहा हैं जहां हर दिन संक्रमितों का भयावह आंकड़ा सामने आ रहा हैं। अब उदयपुर से बड़ी हैरान करने वाली बात सामने आ रही है जिसमें उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं जो कि वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। उदयपुर में को-वैक्सीन की पहली डोज 16 जनवरी को दिनेश खराड़ी ने लगवाई थी। 28 दिन बाद दूसरी डोज भी लगवा चुके थे। बावजूद इसके वह संक्रमण की चपेट में आए हैं।

दिनेश खराड़ी ने शनिवार रात संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच करवाई थी। रविवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद खराड़ी होम आइसोलेट हो गए हैं। अब CMHO कार्यालय के कर्मचारियों में भी डर का माहौल है। ऐसे में खराड़ी के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों की जांच होगी।

24 दिन में 15 हजार 358 मरीज आए सामने

उदयपुर में अप्रैल महीना शुरू होते ही कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है। 1 अप्रैल को उदयपुर में 123 संक्रमित सामने आए थे, जो बढ़कर 2 अप्रैल को 136, 3 अप्रैल को 128, 4 अप्रैल को 137, 5 अप्रैल को 198, 6 अप्रैल को 367, 7 अप्रैल को 410, 8 अप्रैल को 497, 9 अप्रैल को 360, 10 अप्रैल को 527, 11 अप्रैल को 864, 12 अप्रैल को 864, 13 अप्रैल को 729, 14 अप्रैल को 918, 15 अप्रैल को 711, 16 अप्रैल को 792, 17 अप्रैल को 783, 18 अप्रैल को 1001, 19 अप्रैल को 702, 20 अप्रैल को 932, 21 अप्रैल को 1101, 22 अप्रैल को 1215, 23 अप्रैल को 923 और अब यह आंकड़ा 24 अप्रैल को 1095 पर पहुंच गया है।