इटावा: 12 घंटे में दूसरा रेल हादसा, वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्री घायल

इटावा। इटावा में 12 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा रेल हादसा हो गया। वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग से 19 यात्री घायल हो गए। ट्रेन नई दिल्ली से सहरसा जा रही थी, इटावा के पास गुरुवार तड़के तीन बजे यह हादसा हुआ। 12 घंटे के अंदर दूसरी ट्रेन में आग लगने से रेल अफसरों के होश उड़ गए। देर रात दिल्ली से चलकर सहरसा बिहार जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन इटावा स्टेशन के आउटर पर पहुंची थी तभी स्लीपर कोच एस-6 में यात्रियों ने धुआं उठते देखा। सूचना देकर जब तक ट्रेन रोकी जाती धुंआ तेज हो गया, इस पर यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचायी। आग से झुलसने और चलती ट्रेन से कूदने में 19 यात्री घायल हो गए। पहले हादसे से तीन घंटे दिल्ली हावड़ा रूट प्रभावित हुआ। 7 राजधानी, 2 शताब्दी समेत 54 ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य की ओर पहुंचीं। दूसरे हादसे के बाद 4 घंटे ट्रैक प्रभावित रहा। फरक्का और ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन समेत 6 ट्रेन ही प्रभावित हुईं।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के इटावा में गुरुवार तड़के दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच में आग लगने से कम से कम 19 लोग झुलस गए। हादसे पर रेलवे के सीओ उदय शंकर ने कहा कि ट्रेन दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही थी। तभी रात करीब 2:30 बजे पेंट्री कार के पास एस6 कोच में आग लगने की सूचना मिली। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि आग क्यों लगी। जख्मी हुए 11 रेल यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है वहीं 8 रेल यात्रियों को मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।



बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश करने लगे लोग

ट्रेन की एस 6 कोच में किन कारणों से आग लगी है, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक की है। रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर कुछ लोग पानी की बाल्टियों से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे। शंकर ने आगे कहा कि, आग पेंट्री कार के पास कोच में लगी। हादसे में 19 लोग झुलस गए हैं। अभी इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आग क्यों लगी?

12 घंटे में आग लगने की दूसरी घटना

ज्ञातव्य है कि इटावा में ट्रेन में आग लगने की यह दूसरी घटना थी। बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लग गई थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), इटावा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन में क्षमता से कहीं ज्यादा यात्री सवार थे। आग लगते ही कई यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े थे। बता दें कि झठ पूजा के कारण ट्रेन में यात्रियों की भीड़ है।