ईशा के घर आने वाली है खुशियाँ

कुछ ही दिन पहेले सोहा अली खान और कुनाल खेमू ने एलान किया के वे जल्दी ही एक नन्ही जान को जन्म देने वाले है। इससे खेमू खानदान के साथ ही पटोदी खानदान में भी खुशियों की लहर दोड गई।

इनके बाद आज मुंबई की एक पत्रिका के द्वारा खुलासा हुआ के हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा और उनके पति भरत तख्तानी जल्दी ही माँ पापा बनने वाले है।

भरत और ईशा बचपन के दोस्त है और कुछ ही समय पहेले दोनों विवाह के सूत्र में बंधे थे। बताया जा रहा है की ईशा सर्दियो में बच्चे को जन्म देने वाली है।