चीन : ई-कॉमर्स क्षेत्र के कर्मचारी कर रहे आत्महत्या, कारण बना काम का तनाव

कोरोना की वजह से काम का तनाव लगातार बढ़ता जा रहा हैं। चीन के ई-कॉमर्स क्षेत्र के कर्मचारी इस दबाव, कम सैलरी और भेदभाव के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। टेक कंपनियों के कर्मचारी भी इसके शिकार हो रहे हैं। होम डिलिवरी करने वाले ई-काॅमर्स कंपनियों के कर्मचारी कड़ाके की ठंड में भी खाने-पीने का सामान घर-घर पहुंचा रहे हैं। उनसे 12-12 घंटे काम लिया जा रहा है।

खबर है कि ऐसे ही काम के दबाव में अली बाबा समूह के एक कर्मचारी ने आत्मदाह का प्रयास किया। वह अस्पताल में जिंदगी व मौत से जंग लड़ रहा है। एक अन्य कंपनी के दो कर्मचारी खुदकुशी कर चुके हैं। अलीबाबा ग्रुप की ई-कॉमर्स कंपनी के ड्राइवर ने सैलरी नहीं मिलने के कारण आत्मदाह का प्रयास किया। चीनी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने लुई जिन नाम के इस ड्राइवर को तुरंत अस्पताल भेजा, जहां इलाज चल रहा है। इन घटनाओं से चीन में ऐसी कंपनियों के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है, जो कर्मचारियों से मनमाना काम ले रही हैं और उचित वेतन भी नहीं दे रहीं।