दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं। एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) और दो अन्य टॉप अधिकारियों की छुट्टी कर दी है। इनमें कंपनी की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे (Vijaya Gadde) और CFO नेड सेगल (Ned Segal) के नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं कंपनी हेडक्वार्टर से भी उन्हें बाहर निकलवा दिया गया।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से बताया कि मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल को और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को बाहर का रास्ता दिखा दिया। सूत्रों के मुताबिक, जब ट्विटर के साथ एलन मस्क की डील पूरी हुई, तब अग्रवाल और सेगल दफ्तर में ही मौजूद थे। इसके बाद उन्हें दफ्तर से बाहर कर दिया गया। हालांकि, इसे लेकर ट्विटर, एलन मस्क या किसी अधिकारी की ओर से कोई बयान नहीं आया। लेकिन मस्क के इस ऐक्शन से ट्विटर के कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। दरअसल, पिछले दिनों खबर आई थी कि एलन मस्क की ट्विटर में एंट्री के बाद कंपनी के कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। वाशिंगटन पोस्ट ने इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स का हवाले से कहा था कि मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के 75% यानी करीब 5600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकते हैं।
एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने तब स्पैम और फेक अकाउंट्स के कारण उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था। इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया। इसके बाद ट्विटर ने उन्हें कोर्ट में घसीट लिया था। लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में मस्क ने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए। इसी बीच डेलावेयर कोर्ट ने 28 अक्टूबर शुक्रवार तक डील पूरी करने का आदेश दिया था। एलन मस्क ने एक दिन पहले ही ट्विटर के दफ्तर में पहुंचकर सभी को चौंका दिया था।सिंक लेकर पहुंचे ट्विटर दफ्तर
एलन मस्क एक दिन पहले सैन फ्रांसिस्को में स्थित ट्विटर के हेडक्वार्टर पहुंचे थे। उन्होंने इसका वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया था। जिसका कैप्शन था 'Twitter HQ में प्रवेश करते हुए- ले दैट सिंक इन!' वीडियो में एलॉन मस्क के हाथ में एक सिंक भी नजर आ रहा था। हेडक्वार्टर पहुंचने के कुछ देर बाद उन्होंने अपने ट्विटर बायो को अपडेट कर दिया। उन्हें अपने बायो में 'Chief Twit' लिखा।