आज शाम 5 बजे चुनाव आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, तारीखों का होगा ऐलान, पार्टियां बोलीं- तैयार हैं हम

शाम पांच बजे शुरू होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है। जनकारी के मुताबिक अप्रैल से मई के बीच सात से आठ चरणों में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को खत्म हो रहा है। चुनावी शंखनाद के साथ ही देश का सियासी पारा गरमा गया है। राजनीतिक पार्टियों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। देश में बीजेपी की लहर चल रही है। मध्‍य प्रदेश में बीजेपी सारी सीटें जीतेंगी।' उन्‍होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस का कर्जमाफी का ऐलान छलावा साबित हुआ है। उधर, जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नैशनल कॉन्‍फ्रेंस नेता उमर अब्‍दुल्‍ला ने चुनाव की घोषणा से पहले खुशी जताई है। उन्‍होंने कहा, 'इंतजार खत्‍म हुआ क्‍योंकि बीजेपी ने करदाताओं के पैसे पर प्रचार अभियान चला रखा था। चुनाव की तारीख घोषित कीजिए और अच्‍छा चुनाव अच्‍छे से लड़ते हैं।'

बता दे, तारीखों के एलान के साथ ही आचार संहिता पूरे देश में लागू हो जाएगी। जम्मू कश्मीर को लेकर सभी निगाहें चुनाव आयोग की ओर लगी हैं, देखना होगा आयोग जम्मू कश्मीर को लेकर क्या फैसला लेता है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में फिलहाल राज्यपाल शासन लगा हुआ है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले तीन से चार बजे के बीच चुनाव आयोग की एक बड़ी बैठक होनी है। इसी बैठक में जम्मू कश्मीर को लेकर फैसला हो सकता है। बता दें कि विपक्ष चुनाव आयोग पर प्रधानमंत्री मोदी के तय कार्यक्रमों के चलते जान बूझकर तारीखों के एलान में देरी का आरोप लगा रहा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी स्थिति को साफ करने के लिए चुनाव आयोग ने रविवार का दिन चुना। साल 2014 में चुनाव आयोग ने पांच मार्च को तारीखों का एलान किया था। 2014 का लोकसभा चुनाव सात अप्रैल से 12 मई के बीच नौ चरणों में हुआ था।

PM मोदी ने 30 दिन में किए 28 दौरे, निपटाए 157 काम

वही लोकसभा चुनाव की तारीखों (Lok Sabha Election Date) के एलान से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने पिछले महीने पूरे देश में 28 दौरे किए, इस दौरान उन्होंने 157 प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं। आठ फरवरी से लेकर 9 मार्च तक पीएम मोदी ने हाईवे, रेलवे लाइन, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, स्कूल, गैस पाइपलाइन, एयरपोर्ट, वाटर कनेक्शन, सीवरेज कनेक्शन, पावर प्लांट सहित ढेरों प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। आठ जनवरी से सात फरवरी के बीच पीएम मोदी ने करीब 57 प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए, अगले तीन सप्ताह में यह आंकड़ा तीन गुना हो गया। इनमें से कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स भी जिन्हें पहले ही लॉन्च किया जा चुका था, लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें रीलॉन्च किया है। उदाहरण के तौर पर इस महीने की शुरुआत में पीएम मोदी ने यूपी के अमेठी में कलाश्निकोव असाल्ट राइफल बनाने के लिए ज्वाइंट वेंचर इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड लॉन्च किया। लेकिन सरकार की प्रेस रिलीज के मुताबिक इस प्लांट का शिलान्यास 2007 में ही कर दिया गया था और कार्बाइन्स, राइफल्स और आईएनएसएएस मशीन गन का प्रोडेक्शन साल 2010 में ही शुरू हो गया था। दूसरे उदाहरण के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 17 फरवरी को कर्मलीचक में सीवेज नेटवर्क का शिलान्यास किया। हालांकि, उन्होंने खुद अक्टूबर 2017 में उसी प्रोजेक्टस के तहत कर्मलीचक सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया था। लॉन्च किए गए प्रोजेक्टस में करीब 140 ऐसे हैं, जो प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन लायक भी नहीं थे।