'पाकिस्तान कुत्ते की दुम की तरह...काटने का काम करेंगे PM मोदी', सीजफायर उल्लंघन पर बोले एकनाथ शिंदे

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति के बावजूद पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ीं और कुछ ही घंटों में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया। इस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान की फितरत कभी नहीं बदलेगी। अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो उसकी दुम काटने का काम राष्ट्रभक्त नरेंद्र मोदी करेंगे।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए शिंदे ने कहा, सीजफायर की पहल पाकिस्तान के DGMO ने की थी। उन्होंने भारत के DGMO से बात की और दोनों देशों के बीच सहमति के बाद संघर्षविराम लागू हुआ। भारत अपने कमिटमेंट को निभाता है, लेकिन पाकिस्तान धोखेबाजी करता है। इससे पहले भी उसने कई बार शस्त्र संधि का उल्लंघन किया है।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को सुधरने का एक मौका दिया था, लेकिन उसने उसे गंवा दिया। रात को हमारे देशवासियों पर हमला करके पाकिस्तान ने अपनी असलियत दिखा दी है, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। हमारी सेना हर चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है।

पीएम मोदी के सीजफायर पर सोशल मीडिया पोस्ट नहीं करने को लेकर शिंदे ने कहा, प्रधानमंत्री को पहले से पता था कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि अमेरिका और पाकिस्तान द्वारा सीजफायर की घोषणा के बावजूद पीएम मोदी ने इसे सोशल मीडिया पर साझा नहीं किया। पाकिस्तान को बार-बार सुधारने की कोशिश के बाद अब उसे सबक सिखाने की जरूरत है। भारत और भारतीय सेना इतनी ताकतवर है कि उन्होंने रातों-रात पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया।

शिंदे ने पाकिस्तान की तुलना कुत्ते की दुम से करते हुए कहा, जैसे कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती, पाकिस्तान भी वैसा ही है। अगर जरूरत पड़ी, तो उस दुम को काटना ही पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी वह काम करने में सक्षम हैं। पाकिस्तान की नमकहरामी और बेईमानी को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।