फिरोजाबाद में आफत बनकर आया वायरल फीवर, आठ और बच्चों की हो गई मौत

डेंगू और वायरल फीवर से फिरोजाबाद की हालत बिगड़ती जा रही हैं जहां ये आफत बनकर आए हैं और जानलेवा साबित हो रहे हैं। बीते दिन बुधवार को जहां बुखार ने सात बच्चों की जान ली थी, वहीँ आज गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक आठ बच्चों की मौत हो गई है। जिले में अबतक करीब 70 मरीजों की जान जा चुकी है। फिरोजाबाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों की मौत की जांच के लिए टीम भेजी है। ऐसे में प्रशासन की सक्रियता और लोगो की सजगता बहुत जरूरी हैं ताकि बीमारियों को बढ़ने से रोका जाए।

डीएम चंद्र विजय सिंह ने जिले में डेंगू को नियंत्रित करने के लिए सीडीओ चर्चित गौड़ को डेंगू का नोडल अधिकारी का विशेष अधिकार दिया है। साथ ही बीमारियों से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। डीएम ने गुरुवार को गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक किया।

डीएम ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए आम जन घरों में पानी की टंकी व अन्य पात्रों में पानी का भराव नहीं होने दें। बचाव के लिए लोग घरों में रखीं पानी की टंकी को ढक्कन से कस कर बंद रखें। पेड़-पौधों और फूलदान में जमा पानी को नियमित रूप से साफ करें। डीएम ने कहा कि मच्छरों को भगाने के लिये क्रीम ऐरोसॉल स्ट्रायल आदि का प्रयोग करें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और बुखार आने पर पैरासीटामोल दवा का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अपने घर में और आसपास पानी जमा नहीं होने दें। अगर घर में बच्चा बीमार है तो सबसे पहले उसे पैरासीटामोल दें। हाई पावर की दवा उसे बिल्कुल न दें। उन्होंने कहा कि एहतियात से बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।