अहमदाबाद: चोरों के लिए 'जैकपॉट' बना Eeco वैन का साइलेंसर, पढ़े पूरा मामला

गुजरात के अहमदाबाद में Eeco वैन के साइलेंसर की चोरी के मामले सामने आ रहे है। हालात यह है कि हफ्ते भर के अंदर 33 मारुति इको वैन के साइलेंसर चोरी हो गए है। जिनकी कीमत 21 लाख रुपये है। यह चोरी अहमदाबाद के दो बड़े कार डीलरों- सानाथल में किरन मोटर्स और बकरोल में पॉपुलर मारुति सुजुकी मोटर्स के स्टॉकयार्ड्स में हुई। इस घटना के बाद पुलिस हैरान-परेशान है।

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर आखिर इन साइलेंसर में ऐसा क्या है जो चोर इसको चुरा रहे है। तो हम आपको बताते है कि आखिर इन साइलेंसर में ऐसा क्या है जो चोरो के लिए ये जैकपॉट बन गए हैं।

दरअसल, साइलेंसर में कैटेलिटिक कन्वर्टर लगा होता है, जो कि प्लेटिनम ग्रुप ऑफ मेटल्स (PGM) का बना होता है। प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम को संयुक्त तौर पर PGM कहा जाता है। इनकी कीमत सोने से भी अधिक होती है।

चोरी करने के बाद इन मेटल डस्ट को सूरत और अहमदाबाद जैसी जगहों पर हैवी इंडस्ट्री को बेच दिया जाता था। पुलिस के अनुसार 10 ग्राम मेटल डस्ट की कीमत 3-6 हजार रुपये तक की होती है। साथ ही सेंसर भी भारत से बाहर से आता है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये करीब होती है।

पिछले काफी दिनों से यह खेल चालू था। चोरी की एक-दो घटनाओं पर ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन बड़ी तादाद में चोरी होने पर पुलिस के पास शिकायत की गई।