एक बार फिर आगे खिसक गई REET परीक्षा, डोटासरा ने कहा- पहली प्राथमिकता कोरोना से लड़ाई

राजस्थान में आने वाली 20 जून को REET परीक्षा आयोजित होनी थी जिसे एक बार फिर कोरोना के कारण आगे खिसका दिया गया हैं। परीक्षा के स्थगन पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने आवास पर कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता कोरोना से लड़ाई है। मंत्री डोटासरा का कहना है कि लॉकडाउन के चलते 24 मई तक कामकाज ठप रहेगा। ऐसे में ईडब्ल्यूएस वर्ग को दी गई छूट के बाद नोटिफिकेशन नहीं हुआ है। जिससे वे आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में निर्धारित 20 जून को होने वाली परीक्षा नहीं हो पाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खत्म होते ही REET परीक्षा करवाई जाएगी।

इससे पहले भी रीट की परीक्षा स्थगित की जा चुकी हैं। पहली बार 25 अप्रैल को REET परीक्षा होना निर्धारित किया था, लेकिन उस दिन महावीर जयंती होने के कारण जैन समाज ने विरोध जताया। मुख्यमंत्री के दखल देने के बाद परीक्षा को 20 जून के लिए टाल दिया गया। वहीं ईडब्ल्यूएस ने आयु सीमा बढ़ाने की मांग की थी। सीएम अशोक गहलोत ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका देते हुए 20 जून को REET परीक्षा की तैयारी के लिए कह दिया था, लेकिन कोरोना संक्रमण ने फिर माहौल बिगाड़ दिया। जिसके कारण 20 जून को होने वाली परीक्षा भी निरस्त कर दी।