बिहार के आईएएस अधिकारी और पूर्व विधायक से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में ED ने गैंगरेप पीड़िता से की पूछताछ

पटना। प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में उस महिला से पूछताछ की जिसने दोनों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था। महिला पेशे से वकील है और उससे आईएएस अधिकारी और पूर्व विधायक के बीच पैसों के लेन-देन के बारे में पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान पीड़िता ने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया और अपने बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की भी मांग की।

ईडी ने हंस और गुलाब यादव, जो 2015 में झंझारपुर से बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे, के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ी जांच शुरू की है।

हंस के खिलाफ आरोप सामने आने के बाद बिहार सरकार ने गुरुवार को आईएएस अधिकारी को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव पद से हटा दिया।

पिछले साल एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के आरोप में दोनों पर मामला दर्ज होने के बाद दोनों की मुश्किलें बढ़ गई थीं।

ईडी की जांच पटना एसएसपी राजीव मिश्रा की एक रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें हंस और यादव द्वारा बड़ी मात्रा में धन के लेन-देन का उल्लेख किया गया है।

पर्यवेक्षण रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि हंस ने सुरेश प्रसाद सिंघला के नाम पर चंडीगढ़ में 95 करोड़ रुपये में एक रिसॉर्ट खरीदा था, जिसके बाद ईडी अधिकारियों ने उनकी निर्माण फर्म के कार्यालयों पर छापेमारी की थी। एसएसपी की रिपोर्ट के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने हंस और पूर्व राजद विधायक के खिलाफ जांच के तहत बिहार, दिल्ली और पुणे में कई परिसरों पर छापेमारी की।