बैंकॉक में 7.7 तीव्रता के झटकों के बाद कोलकाता और इंफाल में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

शुक्रवार को कोलकाता और इंफाल में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जब थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केन्द्र म्यांमार के मध्य क्षेत्र में था, जो मोंयवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व स्थित था। कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों से हल्के झटकों की खबरें आई हैं।

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर में भूकंप के कारण संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही जान-माल का कोई नुकसान हुआ है। मणिपुर में, इंफाल के थंगल बाजार इलाके में झटकों से लोगों में घबराहट फैल गई, जहां कई पुरानी बहुमंजिला इमारतें स्थित हैं। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है, पुलिस ने जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताई चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि भारत इन दोनों देशों को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। भूकंप ने थाईलैंड के कई हिस्सों को हिलाकर रख दिया है, जिसमें बैंकॉक भी शामिल है। बैंकॉक अगले सप्ताह बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का स्थल है, जिसमें मोदी समेत अन्य नेता भाग लेंगे।

म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के बाद की स्थिति को लेकर चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, PM मोदी ने 'X' पर कहा।

PM मोदी ने कहा, भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संदर्भ में, मैंने हमारी सरकारों से कहा है कि वे तैयार रहें। साथ ही, विदेश मंत्रालय को म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों से संपर्क बनाए रखने के लिए कहा है।

मेघालय में भूकंप


शुक्रवार को मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार। NCS ने बताया कि यह भूकंप दोपहर 1:03 बजे (IST) 5 किलोमीटर की गहराई पर आया। NCS ने X पर पोस्ट किया, 'EQ of M: 4.0, On: 28/03/2025 13:03:00 IST, Lat: 25.57 N, Long: 90.58 E, Depth: 5 Km, Location: East Garo Hills, Meghalaya'।