भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मंगलवार रात 10:20 बजे करीब 30 सेकंड तक लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 नापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था। पाकिस्तान से सबसे ज्यादा नुकसान की खबर सामने आ रही है। यहां अब तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 180 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान में भी दो लोगों के मारे जाने की खबर है। हालाकि, भारत से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
पाकिस्तान की आपातकालीन सेवाओं के एक प्रवक्ता बिलाल फैजी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी क्षेत्र में सदमे की स्थिति में 100 से अधिक लोगों को अस्पतालों में लाया गया है। उन्होंने कहा, ‘भयभीत होने से ये लोग जमीन गिर गए और उनमें से कुछ भूकंप के झटके के कारण गिर गए।’ फैजी ने कहा कि ज्यादातर को प्रारंभिक इलाज के बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, स्वात, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला सहित विभिन्न स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
फैजी और अन्य अधिकारियों ने कहा कि पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में छतों के गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान में केंद्रित भूकंप से दर्जनों अन्य घायल हो गए। बता दे, अफगानिस्तान में पिछले साल जून में भूकंप आया था। इसमें 1000 लोगों की मौत हो गई थी। हजारों लोग बेघर हो गए थे, तब भूकंप की तीव्रता 5.9 थी। इससे पहले फरवरी में तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में 55000 लोगों की मौत हो गई थी। दोनों देशों में लाखों इमारतें जमींदोज हो गई थीं।
लोग अपने घरों से निकलकर बाहर भागेभारत में उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। यही हाल हाई राइज इमारतों का रहा। लोग अपने अपने अपार्टमेंट से निकलकर बाहर आ गए।दहशत में आने वालों में बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे भी थे जबकि कुछ लोग अपने पालतू जानवरों को भी अपने साथ लेकर निकले।