दिल्ली-NCR में भूंकप के झटके, जम्‍मू कश्‍मीर में भी हिली धरती, अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई

दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप शाम 5 बजकर 12 मिनट पर आया। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश में था। अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में तेज झटके महसूस किए गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि जम्‍मू कश्‍मीर में भी तेज झटके महसूस थे। पंजाब और हरियाणा में भी झटके महसूस किए गए। चंडीगढ़ में लोग घरों से बाहर निकले। दिल्‍ली और एनसीआर में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। लोग घर या दफ्तर जहां भी थे, तुरंत बाहर निकल आए। लोग काफी डरे हुए थे। काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।