दिल्ली: द्वारका में विजयदशमी मनाने पहुंचे PM मोदी, 107 फीट रावण के पुतले का करेंगे दहन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ दिल्ली के द्वारका में विजयदशमी मनाने पहुंच गए है। उनके साथ में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और अन्य नेता हैं। पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की लव-कुश रामलीला में आयोजित दशहरा उत्सव में हिस्सा लिया था। इस मौके पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का भी दहन किया गया।

लालकिले की रामलीला से दूर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में होने वाली रामलीला में शामिल होंगे। जिसके चलते इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस को 5 दिन पहले ही प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई थी। पीएम मोदी आज शाम लगभग 6 बजे यहां पहुंचेंगे जिसके बाद रावण दहन का कार्यक्रम होगा। रामलीला के जिस मंच से पीएम मोदी रावण पर धनुष से बाण चलाएंगे उसे राम मंदिर का रूप दिया गया है। मंच के आस-पास की जगह को एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया है। पैरा मिलिट्री फोर्सेस के जवानों को भी मुस्तैद किया गया है। साथ ही साथ दिल्ली पुलिस के जवान भी मौजूद हैं। सभी एंट्री गेट्स पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।

द्वारका की इस रामलीला के चेयरमैन राजेश गहलोत हैं जो बीजेपी से जुड़े हैं। अमूमन प्रधानमंत्री और तमाम बड़े नेता दिल्ली के लालकिले पर होने वाली रामलीलाओं में ही शामिल होते रहे हैं लेकिन इस बार मोदी लालकिले से दूर द्वारका की रामलीला में शामिल होंगे।