भरतपुर : सर्वर डाउन होने की वजह से नहीं पहुंच पाया टीका लगने वालों को मैसेज

कोरोना का अंत करने के लिए वो शुभ घड़ी आ ही गई, जिसका लंबे समय से इंतजार था। पहले चरण में शनिवार से भरतपुर में जिला आरबीएम अस्पताल, जनाना अस्पताल, वैर और नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगल टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए 100-100 हेल्थ वर्करों का चयन कर लिया गया है। पहले चरण में 13050 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाया जाना है। लेकिन, शुक्रवार को वैक्सीनेशन की तैयारियों पर उस समय शनि लग गया जब सर्वर डाउन होने से कोविन एप नहीं खुला। इससे चयनित हेल्थ वर्करों को वैक्सीनेशन के समय, तारीख आदि का मैसेज देर रात तक उनके मोबाइल पर नहीं भेजा जा सका था।

सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिन हेल्थ वर्करों को मोबाइल पर मैसेज नहीं जा पाएंगे, उन्हें शनिवार सुबह संबंधित सेंटर के डॉक्टर और वैक्सीनेशन स्टाफ ने फोन करके बुलाया। हालांकि ज्यादातर लोगों को रात मेें ही फोन करके वैक्सीनेशन की सूचना दे दी गई थी। चयनित हेल्थ वर्करों की सूचियां उपलब्ध करवा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के शुक्रवार को वैर औऱ नगर सीएचसी पर 100-100 डोज की 10-10 वायल पुलिस सुरक्षा में भिजवा दी गई हैं। तैयारियों का ड्राय रन पहले ही किया जा चुका है।