केरल में बढ़ता कोरोना संक्रमण, सरकार ने लगाया वीकेंड लॉकडाउन; केंद्र ने भी भेजी 6 सदस्यीय टीम

केरल में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। फिर बढ़ता संक्रमण राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की और संकेत कर रहे है। केरल में बीते दिन कोरोना के 22,056 नए मरीज सामने आए। जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई। पिछले 24 घंटों में, 1,96,902 सैंपल की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2% दर्ज की गई। राज्यभर में अब तक, 2,67,33,694 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच केंद्र ने बुधवार को वहां एक 6 सदस्यीय टीम भेजने का फैसला किया है।

राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मलप्पुरम में 3931, त्रिशूर में 3005, कोझिकोड में 2400, एर्नाकुलम में 2397, पलक्कड़ में 1649, कोल्लम में 1462, अलाप्पुझा में 1461, कन्नूर में 1179, तिरुवनंतपुरम में 1101 और कोट्टायम में 1067 मामले आए हैं।

केरल में सबसे कम 44% एंटीबॉडी मिली

ICMR द्वारा देश के 21 राज्यों में किए गए सीरो सर्वे में सामने आया है कि यहां की दो-तिहाई आबादी में कोरोना वायरस एंटीबॉडी डेवलप हुई हैं। 79% एंटीबॉडी के साथ मध्य प्रदेश सबसे आगे है। केरल 44.4% एंटीबॉडी के साथ सबसे पीछे है।

राज्य - सीरो रिपोर्ट %

मध्य प्रदेश - 79
राजस्थान - 76.2
बिहार - 75.9
गुजरात - 75.3
छत्तीसगढ़ - 74.6
उतराखंड - 73.1
उत्तर प्रदेश - 71.0
आंध्र प्रदेश - 70.2
कर्नाटक - 69.8
तमिलनाडु - 69.2
ओड़िसा - 68.1
पंजाब - 66.5
तेलंगाना - 63.1
जम्मू-कश्मीर - 63.0
हिमाचल प्रदेश - 62.0
झारखंड - 61.2
पश्चिम बंगाल - 60.9
हरियाणा - 60.1
महाराष्ट्र - 58.0
असम - 50.3
केरल - 44.4