जयपुर। 25 नवम्बर को राजस्थान की आगामी विधानसभा के लिए उम्मीदवारों का चयन आम जनता के वोटों के जरिये किया जाएगा। राजस्थान में अपनी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करीब-करीब पूरी कर दी है। कांग्रेस अब तक पाँच सूचियाँ जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने पांच सूचियों में अब तक 156 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन घोषित उम्मीदवारों के नामों को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने अपनी छठी सूची को जारी नहीं किया, बल्कि कांग्रेस आलाकमान ने नेताओं को यह निर्देश दिया है कि वे यह बताए कि क्योंकर उन्हें टिकट दिया जाए।
विरोध को देखते हुए बुधवार को छठी सूची जारी नहीं की गई। जिन सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं। उन सभी को फोन कर तैयारी के लिए जानकारी दे दी गई है। इसका असर देखने को भी मिला। टिकट की सूची जारी होने से पहले शाहपुरा के निर्दलीय विधायक आलोक बेनीवाल, मंत्री महेश जोशी व अन्य के समर्थकों ने टिकट कटने की संभावना को देखते हुए पीसीसी से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन किए।
सूत्रों की मानें तो फोन चौमूं सीट के लिए शिखा मील, शाहपुरा के लिए मनीष यादव, हवामहल के लिए आरआर तिवाड़ी, आमेर के लिए प्रशांत सहदेव शर्मा, चाकसू के लिए अशोक तंवर, जमवारामगढ़ के लिए गोपाल मीणा और विद्याधर नगर सीट के लिए सीताराम आग्रवाल को किए जाने की चर्चा है। उधर, पार्टी झोटवाड़ा में रूक्षमणी कुमारी के नाम पर भी मंथन कर रही है। विधायक गिर्राज मलिंगा को भी अभी टिकट नहीं मिला है। धौलपुर के ही एक विधायक के जरिए उन्हें फिलहाल भाजपा में जाने से रोका है।
जितेन्द्र करा रहे सर्वेअलवर शहर की सीट पर भी अभी तक किसी को टिकट नहीं मिला है। लेकिन चर्चा है कि अलवर शहर सीट के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह स्वयं उतरने को लेकर सर्वे करा रहे हैं।
सर्वे अपने पक्ष में दिखा तो वे मैदान में उतर सकते हैं। वे चुनाव नहीं लड़ते तो अजय अग्रवाल को टिकट मिल सकता है।