जम्मू कश्मीर : कोवैक्सीन की आपूर्ति न होने से टीकाकरण केंद्रों पर लगा ताला, युवाओं को करना होगा इंतजार

कोरोना की इस महामारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को तेज करना जरूरी हैं लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते युवाओं के लिए अभी यह कम ही उपलब्ध हो रही हैं। जम्मू कश्मीर में भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन की आपूर्ति न होने से युवाओं को वैक्सीन के लिए इंतजार करना होगा क्योंकि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए प्रदेश में टीकाकरण केंद्र बंद हो गए। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े अधिकारी एवं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्त आयुक्त अटल डुल्लू के अनुसार 18 प्लस वर्ग में वैक्सीन का आर्डर कंपनी को दिया हुआ हैं। लेकिन अभी तक वैक्सीन नहीं मिली हैं। जब वैक्सीन मिलेगी तो जम्मू व श्रीनगर जिलों में चल रहे केंद्रों में टीकाकरण तो शुरू होगा ही। अन्य जिलों में भी 18 प्लस वर्ग में वैक्सीन लगाने का काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा।

ऐसे में कोविन एप में जिन युवाओं ने प्री रजिस्ट्रेशन करवाई हुई हैं। एप पर सिलेक्ट वैक्सीनेशन सेंटर शो ही नहीं होने से वह अब स्लाट बुकिंग तक नहीं करवा पा रहे हैं। उल्लेखनीय हैं कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में प्रदेश की आबादी 62 लाख के करीब हैं। अभी तक केवल 15783 लोगों को ही इस वर्ग में कोविड टीका लग पाया हैं। दो से पांच मई तक प्रदेश के जम्मू व श्रीनगर जिलों में केवल चार दिनों तक 18 प्लस वर्ग में टीकाकरण हुआ था। जम्मू जिले में कुल मिलाकर 8025 और श्रीनगर जिले में 7758 युवाओं को कोवैक्सीन लगने के बाद टीकाकरण बंद कर दिया गया।

सरकार ने टीकाकरण के लिए जम्मू जिले में पांच केंद्र जिसमें कनाल रोड स्थित चंद्रभागा हाल, गर्वनमेंट मिडिकल स्कूल दोमाना, स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय गांधीनगर, कोआपरेटिव पब्लिक स्कूल त्रिकुटा नगर और शर्मा जंज घर न्यू प्लाट में विशेष केंद्र बनाए थे जोकि अब बंद पड़े हुए हैं। श्रीनगर जिले में बनाए गए दस केंद्रों भी बंद पड़े हुए हैं। उल्लेखनीय हैं कि 44 प्लस वर्ग में कोविशील्ड और 18 प्लस वर्ग में कोवैक्सीन की वैक्सीन लगाई जा रही हैं। टीकाकरण अधिकारियों का केवल एक ही जवाब हैं कि वैक्सीन न होने से 18 प्लस वर्ग में टीकाकरण बंद हो गया हैं। यह कब शुरू होगा और वैक्सीन कब पहुंचेगी इस बारे में कोई कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं।