यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर, कंटेनर से टकराकर डबल डेकर बस रेलिंग तोड़कर गिरी, एक की मौत, 20 घायल

उत्तर भारत में कोहरे और धुंध की वजह से मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोहरे की वजह से 60 से अधिक सवारों से भरी एक डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल भी हुए है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, डबल डेकर बस आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। इस दौरान गौतम बुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच बस कंटेनर के पीछे चल रही थी। इस दौरान अचानक कंटेनर रुका और और अधिक कोहरा होने के कारण बस ने कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी और रेलिंग से नीचे उतर गई। बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जिनमें 20 से अधिक लोग घायल हो गये। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा। एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

आपको बता दे, पूरा उत्तर भारत इस समय घने कोहरे की चपेट में है। हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब समेत कई राज्यों में धुंध छाई है।