जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 21 लाख के सोने की तस्करी, जूसर की मोटर के नीचे था छिपाया

जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के कई मामले सामने आते रहे हैं जहां खाड़ी देशों से सोना छिपाकर यहां लाया जाता हैं ताकि इंपोर्ट डयूटी से बचा जा सके। इसका एक मामला आज मंगलवार को सामने आया जहां एक मजदूर जूसर की मोटर के नीचे मेटल के अंदर 461 ग्राम सोना छिपाकर लाया जिसकी कीमत 21.36 लाख रुपए आंकी जा रही हैं। विभाग ने सोने को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार तड़के पहुंचने के बाद जब लगेज की जांच होने लगी तो स्कैनिंग मशीन में युवक के ट्रॉली बैग में मशीन डिटेक्ट हुई। इस पर कस्टम विभाग के कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने ट्रॉली बैग से मिक्सर मशीन बाहर निकाली और उसे खुलवाया। उसकी मोटर के नीचे गोल एक काले रंग का मेटल दिखा। मेटल को बिजली से चलने वाले कटर से जब कटवाया तो उससे सोना निकला।

कस्टम के अतिरिक्त आयुक्त एम.एल शेरा ने बताया कि पकड़े गए युवक की उम्र 23 साल है। वह द्वारका गुजरात का रहने वाला है। दुबई में शिप पर सामान की लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता है। दुबई में ही एक व्यक्ति ने उसे ये मशीन दी और कहा था कि एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति तुम्हें मिलेगा, वह तुम्हें पहचान लेगा। तुमसे मशीन लेगा और बदले में 1000 रुपए भी देगा। उसी व्यक्ति ने युवक का एयर टिकट भी करवाया।