नागौर : खेत में हो रही थी गांजे की अवैध खेती, 50 पौधो के साथ एक गिरफ्तार

नागौर पुलिस थाना कुचेरा के निंबड़ी चांदावतां गांव में डीएसटी टीम द्वारा कारवाई की गई जिसमें खेत में अवैध गांजे की खेती का मामला सामने आया। इसमें 50 पौधों के साथ एक को गिरफ्तार किया गया हैं। अति गोपनीय टास्क के निर्देशानुसार डीएसटी इंचार्ज विष्णु दत्त शर्मा मय टीम द्वारा बुधवार को यह कारवाई की गई। मौके पर डीएसटी टीम ने सभी पौधों को जब्त कर लिया। माैके पर डीएसटी टीम में शामिल जवानों ने क्यारी से गांजा के पौधों को अपने हाथों से उखाड़ा और जब्त कर ले गई।

डीएसटी टीम ने खेत पर दबिश दी, जहां रबी फसल के दूसरी तरफ खाली जगह पर क्यारी में अवैध तरीके से गांजा के पौधे की खेती की हुई मिली। खेत मालिक बिना लाइसेंस व अनुज्ञा पत्र के अवैध तरीके से गांजा के पौधों की खेती थी। डीएसटी ने गांव में तख्त सिंह की ढाणी से इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां अवैध रूप से 50 गांजा के पौधे बोए हुए मिले। लगभग सभी गांजा के पौधों की हाइट 4 फिट के आसपास थी। जिन्हें एक क्यारी में बोया हुआ था।