गुजरात बॉर्डर के पास ड्रोन गिरने की खबर से मचा हड़कंप, धमाके के बाद जांच शुरू, लगाया जा रहा है सोर्स का पता

गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक संदिग्ध ड्रोन गिरने और धमाके की खबर से सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, यह ड्रोन हाई टेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। यह घटना सुबह करीब 6 बजे खावड़ा इंडिया ब्रिज बॉर्डर इलाके में घटी, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

सुरक्षा एजेंसियों ने संभाला मोर्चा, गहन जांच जारी

indiatv की खबर के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एयरफोर्स मौके पर पहुंच गई हैं और जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह ड्रोन पाकिस्तान की सीमा से आया था या नहीं। मलबा इकट्ठा कर जांच की जा रही है कि ड्रोन का सोर्स क्या था और यह कहां से संचालित किया गया था।

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच संदिग्ध घटना

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार-बुधवार की रात पाकिस्तान और पीओके के 9 इलाकों में आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया। इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है और लगातार उकसाने वाले बयान दे रहा है।

पाकिस्तानी ड्रोन का शक, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

इस संदिग्ध ड्रोन की जांच इसी दृष्टिकोण से की जा रही है कि कहीं यह पाकिस्तान की ओर से तो नहीं भेजा गया था। बता दें कि पाकिस्तान एलओसी पर लगातार फायरिंग कर रहा है और गुरुवार को भी मोर्टार और गोलों से भारतीय चौकियों और गांवों को निशाना बनाया गया। इसके चलते सीमा से लगे इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।

भारतीय सेना का कड़ा जवाब

भारतीय सेना पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दे रही है। 6-7 मई की रात को भारत ने मिसाइल हमले कर पाकिस्तान में मौजूद आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों सहित उसके 4 करीबी आतंकी सहयोगी भी मारे गए हैं।