जयपुर : हल्की बूंदाबांदी के साथ चली धूलभरी आंधी, तेज गर्मी से मिली मामूली राहत

प्रदेश में लगातार बढ़ता तापमान लोगों को आने वाली गर्मी का सूचक दे रहा हैं। लेकिन इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान के अधिकांश शहरों में हल्की बूंदाबांदी के साथ धूलभरी आंधी भी चली जिससे तेज गर्मी से मामूली राहत मिली हैं। मौसम विभाग ने भी पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 18 व 19 मार्च का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, दौसा, अलवर, कोटा, बारां, बूंदी और पश्चिमी राजस्थान में नागौर, जोधपुर, जैसलमेर सहित अन्य शहरों में बारिश होने के साथ-साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

राजधानी जयपुर की बात करें तो आज दोपहर बाद धूलभरी आंधी चली और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे पहले सुबह से आसमान में हल्के बादल छाने से धूप की चमक भी धीमी रही। लेकिन दोपहर बाद धीमी गति से धूलभरी हवाएं चलने लगी और आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ गई। जयपुर में टोंक रोड, गोपालपुरा बाइपास, जेएलएन मार्ग सहित कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को तेज गर्मी से मामूली राहत भी मिली।