चंडीगढ़ : कार रूकवाना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, ड्राइव ने घसीटा करीब 500 मीटर

चंडीगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार रूकवाना तब भारी पड़ गया जब ड्राईवर पुलिसकर्मी को करीब 500 मीटर घसीटता चला गया। आगे जाकर ब्रेक लगाने पर पुलिसकर्मी नीचे गिर गया। पुलिसकर्मी प्रदीप की शिकायत पर सेक्टर 49 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला सेक्टर 46/47/48/49 के लाइट प्वाइंट का है। मामले की शिकायत प्रदीप ने पुलिस को दे दी है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं। गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

लाइट प्वाइंट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह चौक पर सुबह ड्यूटी कर रहे थे। पंजाब नंबर की एक गाड़ी रेड लाइट होने पर रुक गई। चालक मोबाइल से बात कर रहा था और बगल में बैठे व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगाए था। यह देखकर उसने कार चालक को गाड़ी साइड में लगाने को कहा लेकिन कार चालक मौके से भागने का प्रयास करने लगा। प्रदीप कार को रोकने के लिए आगे बढ़ा तो चालक ने गाड़ी उस पर ही चढ़ाने का प्रयास किया। बचाव में प्रदीप कार के बोनट पर उछल कर गिर गए। इतना होने पर भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। लगभग आधा किमी दूर जाकर चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। जिससे प्रदीप सड़क पर जा गिरा। इसके बाद चालक मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने दौड़कर प्रदीप को संभाला।