भारत में एक ओर जहां दहेज लेना एक कानूनन अपराध है वही दूसरी ओर एक ऐसी वेबसाइट लॉन्च हुई है जो दहेज का रेट बता रही है। दहेज कैलकुलेट करने वाली यह वेबसाइट बता रही है कि किसी लड़के को कितना दहेज मिलना चाहिए। www.dowrycalculator.com नाम की यह बेवसाइट उम्र, जाति, रोजगार और कमाई के आधार पर दहेज के बारे में बता रही है। यह वेबसाइट बेरोजगारों की कीमत 15 लाख रुपये तक लगा रही है। यह वेबसाइट में केवल ब्राह्मण, कायस्थ, भूमिहर, बनिया, रेड्डी, नायर, क्षत्रिय जैसे 17 जातियों के युवाओं के दहेज के बारे में बता रही है।
चलाने वालों के खिलाप कानूनी कार्रवाई की मांग- वहीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इस वेबसाइट को बैन करने की मांग की है।
- उन्होंने इस संबंध में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र भी लिखा है।
- उन्होंने पत्र में कहा है कि www.dowrycalculator.com नाम की वेबसाइट को बंद करना चाहिए और इसे चलाने वालों के खिलाप कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए।
पीएमओ से शिकायत
- वहीं कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस वेबसाइट को लेकर पीएमओ से शिकायत की है।
- उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि यह काफी शर्मनाक है कि भारत में ऐसी वेबसाइट चल रही हैं। इसे तुरंत बंद होना चाहिए और इसके खिलाफ एक्शन भी लेना चाहिए।