
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'बहुत स्मार्ट आदमी' और 'बहुत अच्छा दोस्त' बताया। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी और उनके बीच बेहतरीन संबंध हैं और भारत-अमेरिका के रिश्ते और मजबूत हो रहे हैं। न्यू जर्सी में अमेरिकी अटॉर्नी एलिना हब्बा के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने पीएम मोदी को एक महान नेता बताया। उन्होंने कहा, भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। वे बहुत स्मार्ट हैं। प्रधानमंत्री मोदी बहुत स्मार्ट आदमी हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं।
भारत-अमेरिका संबंधों पर दिया बयानट्रंप ने आगे कहा, 'हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच सब कुछ ठीक रहेगा। मैं कहना चाहता हूं कि भारत के पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है।' ट्रंप ने संकेत दिया कि दोनों देशों के बीच व्यापार और कूटनीतिक संबंध और बेहतर होंगे।
आयातित वाहनों पर लगाया टैरिफगुरुवार को व्हाइट हाउस में एक अहम नीति घोषणा में, ट्रंप ने अमेरिका में आने वाले सभी आयातित वाहनों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। उन्होंने इसे घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम बताया। यह टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा और अमेरिका में बिकने वाले लगभग आधे वाहनों पर प्रभाव डालेगा, जिनमें विदेशों में बने अमेरिकी ब्रांड भी शामिल हैं।
भारत पर पहले भी साधा था निशानाट्रंप ने पहले भारत पर अत्यधिक टैरिफ लगाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है और यह व्यापार करने के लिए एक कठिन जगह है। फरवरी में, उन्होंने घोषणा की थी कि अमेरिका जल्द ही भारत और चीन जैसे देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाएगा।
'पारस्परिक टैरिफ' की नीति लागू करने की घोषणाट्रंप ने कहा, 'हम जल्द ही पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे—वे हमसे शुल्क लेते हैं, हम भी उनसे शुल्क लेंगे। हम निष्पक्ष व्यापार चाहते हैं और यही कारण है कि हम पारस्परिक टैरिफ की नीति अपना रहे हैं।'