ट्रंप ने पेश की राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारी, दावा करते हुए कहा चार साल बाद फिर मिलेंगे

तीन नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे जिसके बाद से अमेरिका का माहौल गर्माया हुआ था। राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बाइडन ने ट्रंप को शिकस्त दी। हालांकि उन्होंने अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की। ट्रंप ने दावा किया है कि वे एक बार फिर वापसी करेंगे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक क्रिसमस पार्टी के दौरान अपने समर्थकों से यह बात कहते हुए खुद को 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों के लिए खुलकर अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी।

ट्रंप ने क्रिसमस पार्टी के दौरान मेहमानों से कहा कि चार साल बेमिसाल रहे। हम चार साल और करने की कोशिश कर रहे हैं, नहीं तो हम चार साल बाद फिर मिलेंगे। कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए। हालांकि मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित होने के चलते यह खबर ट्रंप के भाषण का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद सामने आई।

बता दें कि ट्रंप ने चुनाव में अपनी हार अब भी स्वीकार नहीं की है। ट्रंप ने कहा कि वे किसी भी चुनाव नतीजे को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उसे सटीक होना चाहिए। ट्रंप ने चुनाव नतीजों को चुनौती देते हुए कानूनी मदद मांगी है जबकि कई अदालतों में उनका केस खारिज हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि मैं चुनाव हार जाता हूं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ये नतीजे सही और निष्पक्ष होने चाहिए।