बगदादी को जहन्नुम पहुंचाने वाले असली हीरो को ट्रंप ने दिया ये खास तोहफा

अमेरिका ने शनिवार को दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी और इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के सरगना अबु बकर अल-बगदादी (Abu Bakr al Baghdadi) को मौत के घाट उतार दिया था। अमेरिकी सेना के हमले के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) सरगना अबु बकर अल-बगदादी ने सुसाइड ब्लास्ट में खुद को उड़ा लिया। इस ऑपरेशन में अमेरिकी सेना ने कुछ कुत्तो की भी मदद ली थी। इस पूरे मिशन में बगदादी तक पहुंचने में सबसे अहम रोल निभाने वाले बेल्जियन मेलोनाइज (Belgian Malinois) नस्ल के कुत्ते को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया है। इससे पहले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस्लामिक स्टेट के मुखिया रहे बगदादी को पकड़ने में मदद करने वाले कुत्ते की काफी तारीफ की थी। यही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इस कुत्ते की फोटो भी ट्वीट की थी। ट्रम्प ने ट्वीट में लिखा, 'हम उस डॉग की फोटो सार्वजनिक कर रहे हैं, जिसने आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी को मारने में अहम रोल निभाया।'

इस कुत्ते ने अमेरिकी सैनिकों को सुरक्षित रखने में भी अहम रोल निभाया है। अमेरिकी सेना के इन कुत्तों को कई सारी गतिविधियों की ट्रेनिंग दी जाती है। इनमें जमीन के अंदर बिछी बारूदी सुरंगों का सूंघकर पता लगाना भी शामिल होता है। ये कुत्ते पेड़ों में छिपे स्नाइपर, या झाड़ियों के पीछे घात लगाए दुश्मन को भी सूंघकर ढूंढ़ लेते हैं। ये कुत्ते सैनिकों के आगे चलते हैं ताकि उन्हें कोई चोट न आए।

कहा जा रहा है कि बगदादी के घर बोले गए धावे में कुत्ता सुरंग में सिर्फ इसलिए नहीं गया था कि आतंकी का पता लगाया जा सके, बल्कि इसलिए भी सैनिक बगदादी के झांसे में न आएं। अमेरिकी सेना के कुत्ते की इस नस्ल को अपनी सेवाओं के लिए सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है।

बेल्जियन मेलोनाइज नस्ल के इस कुत्ते के नाम और इससे जुड़ी जानकारी को काफी गोपनीय रखा जा रहा है। बता दें कि बगदादी ने खुद को और अपने तीन बच्चों को एक बंद सुरंग के अंदर विस्फोटक से उड़ा लिया था, इस धमाके में कुत्ते को भी चोट आई थी। लेकिन यह तेजी से स्वस्थ हो रहा है। ट्र्म्प ने इस कुत्ते को 'सुंदर' और 'प्रतिभावान' बताया, लेकिन इसके और इसके हैंडलर के नाम के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।