पड़ छोड़ने से पहले खुद को कानूनी कार्रवाई से राहत दे सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

बीते कुछ दिनों से अमेरिका में माहौल तनावपूर्ण रहा जिसमें ट्रंप के हजारों समर्थकों द्वारा बुधवार को यूएस कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में घुसने की कोशिश की गई। इसको लेकर डेमोक्रेटिक के साथ खुद उनकी रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के भी नाराज होने की चर्चा के बीच आई है। 20 जनवरी को ट्रंप अपना पड़ छोड़ेंगे उससे पहले खुद को किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से राहत दे सकते हैं।

सीएनएन के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने कानूनन माफी देने के अधिकार के इस्तेमाल की संभावना पर अपने करीबी सहयोगियों से चर्चा की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालिया सप्ताहों में ट्रंप ने कई बार इसे लेकर चर्चा की है और स्व-माफी को लेकर कानूनी व राजनीतिक नतीजों के बारे में जानने का प्रयास किया है।