उत्तरप्रदेश : कोविड वैक्सीनेशन कैंप में दो पक्षों के मारपीट में चिकित्साकर्मी हुए चोटिल, पांच गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई ग्राम में सोमवार को कोविड वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया था जिसमें दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई और चिकित्साकर्मी चोटिल हो गए। पुलिस ने कारवाई करते हुए मंगलवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। इस बाबत एसपी डॉ। विपिन ताडा ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव में वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा था। इसी बीच एक पक्ष से बीमार महिला को पहले वैक्सीन लगाकर घर भेजने की बात की जा रही थी। जिसका दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा विरोध किया गया। यह विरोध इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। आलम यह रहा कि दोनों पक्षों ने कुर्सियों को हथियार बनाकर एक-दूसरे पर फेंका।

इस दौरान बीच बचाव कर रहे वैक्सीन लगाने वाले चिकित्साकर्मी भी चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल एक पक्ष से सोनू राजभर, मदन राजभर, चुन्नू राजभर एवं दूसरे पक्ष से धीरज वर्मा व रविकांत वर्मा को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।