दिवाली से पहले बड़ा Thar का क्रेज, दो दिन में ग्राहकों को 500 कार देगी महिंद्रा

धनतेरस और दिवाली के मौके पर ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा रिकॉर्ड स्तर पर नयी ‘थार एसयूवी (THAR)’ की डिलीवरी कर रही है। वहीं, थार की बुकिंग ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महिंद्रा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी दो दिन के भीतर 500 यूनिट्स की आपूर्ति कर रही है। कंपनी ने 7-8 नवंबर के बीच 500 गाड़ी पहुंचाने का निर्णय किया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि थार (THAR) की आपूर्ति उसके उपलब्ध विभिन्न एडिशन के लिए हासिल हुई बुकिंग के आधार पर की जा रही है।

कंपनी के अधिकारी विजय नकरा ने कहा, 'हम देशभर में 500 नयी थार की आपूर्ति करने को लेकर रोमांचित हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहक के लिए पूरी प्रक्रिया आसान हो।' आपको बता दें कि बीते दो अक्टूबर को कंपनी ने नयी थार को दो मॉडल एएक्स और एलएक्स में पेश किया था। इसकी शोरूम कीमत 9.8 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के पावरट्रेन के विकल्प उपलब्ध हैं। एसयूवी का डिजाइन और इंजीनियरिंग पूरी तरह से भारत में ही की गई है। इसे कंपनी के नासिक प्‍लांट में तैयार किया जायेगा। वहीं, एक नवंबर से थार की डिलिवरी शुरू हो चुकी है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए धांसू दिवाली ऑफर

सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के लिए महिंद्रा (Mahindra) इस दिवाली (Diwali 2020) एक गजब का ऑफर लेकर आई है। सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किए अपने इस ऑफर को कंपनी ने Sarcar 2.0 नाम दिया है। इस ऑफर के तहत अगर कोई सरकारी कर्मचारी यदि महिंद्रा की कोई भी कार खरीदता है तो उन्हें 11 हजार 500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट तो मिलेगा ही साथ में उन्हें 7.25% की दर से 8 साल तक के लिए ऑटो लोन (Auto Loan) भी मिलेगा। लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) नहीं देनी होगी। इसके साथ ही महिंद्रा ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुराने लोन क्लोज करने पर भी कोई चार्ज नहीं लेने का फैसला किया है। इसके अलावा आपको 799 रुपये प्रति लाख की न्यूनतम ईएमआई (EMI) का लाभ भी मिल सकता है। सरकारी कर्मचारियों को महिंद्रा अपने ऑफर में 11 हजार 500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। यदि सरकारी कर्मचारी महिंद्रा की बोलेरो (Bolero) या स्कॉर्पियो (Scorpio) खरीदते है तो उन्हें 6 हजार 500 रुपये का कैश ऑफर और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।