दिवाली के दिन मेट्रो के समय में हुआ ये बदलाव, जान ले और परेशानी से बचे

दिवाली के दिन मेट्रो सेवा के परिचालन अवधि में बदलाव किया है और इस दिन मेट्रो की आखिरी सेवा रात 11 बजे की जगह 10 बजे तक ही जारी रहेगी। दिवाली के दिन मेट्रो सेवा आम दिनों की तरह सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी। जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह सेवा सुबह पौने 5 बजे से जारी रहेगी। आम दिनों में मेट्रो की सेवा सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक चलती है, लेकिन दिवाली के दिन इस सेवा में एक घंटे की कमी की गई है।

मेट्रो की यह संशोधित समय सारिणी सभी रूटों के लिए है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत शहीद स्थल, न्यू बस अड्डा, रिठाला, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, द्वारका सेक्टर 21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, कश्मीरी गेट, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क, शिव विहार, बोटानिकल गार्डन, जनकपुरी (वेस्ट), नई दिल्ली, द्वारका सेक्टर-21 सभी मेट्रो स्टेशन पर यह बदलाव किया गया है।