पाली : बाइक पर डाेडा पाेस्त की तस्करी करते गिरफ्तार हुआ डिस्काॅम का लाइनमैन

सिरियारी थाना पुलिस ने साेमवार काे करमाल चाैराहा पर कालीघाटी में नाकाबंदी के दाैरान एक बाइक चालक काे पकड़ कर उसके कब्जे से 6 किलाे 200 ग्राम डाेडा पाेस्त बरामद किया है। आराेपी मंगलसिंह फुलाद गांव का निवासी है, जाे डिस्काॅम में लाइनमैन के पद पर तैनात है। आराेपी की बाइक भी एनडीपीएस एक्ट में जब्त की गई है। आराेपी से पूछताछ कर पुलिस डाेडा पाेस्त सप्लायर का पता लगाने में जुटी है।

सिरियारी थानाधिकारी सुरेश सारण की टीम ने साेमवार काे करमाल चौराहे के पास काली घाटी में नाकाबंदी की। इस दाैरान देवगढ़ की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने पुलिस को देखकर बाइक वापस घुमा भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर आराेपी काे पकड़ कर उससे पूछताछ कर तलाशी ली।

तलाशी में बाइक पर पेट्रोल की टंकी पर सफेद प्लास्टिक का कटटा रखा था, जिसमें डाेडा पाेस्त बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आराेपी मंगलसिंह पुत्र आसुसिंह निवासी ग्वार फुलाद काे गिरफ्तार कर लिया। आराेपी डिस्काॅक में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है, जिसकी गिरफ्तारी की सूचना विभाग काे भेजी जाएगी। मामले की जांच सोजत राेड थानाधिकारी सीमा जाखड़ को साैंपी गई है।