उत्तरप्रदेश : दिव्यांग महिला के साथ जबरन दुष्कर्म, शिकायत करने पर मिली बच्चों को जान से मारने की धमकी

उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर में एक शर्मनाक मामला सामने आया हैं जहां दिव्यांग महिला से घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया और शिकायत करने पर उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई। महिला ने थाने में रिपोर्ट दी हैं कि चार दिन पूर्व वारदात हुई। पुलिस से शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी। एसपी के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी इंद्रजीत उर्फ लाला के खिलाफ घर में घुसकर दुष्कर्म करने और आरोपी के माता-पिता, बहन समेत पांच के खिलाफ मारने-पीटने और जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज किया। कोतवाल मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

दिव्यांग महिला का आरोप है कि 16 जुलाई की रात साढ़े दस बजे गांव का ही रहने वाला इंद्रजीत उर्फ लाला उसके घर में घुस गया। आरोप है कि उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर उसके बच्चे दौड़े कर पहुंचे और बीच बचाव किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने धमकी दी कि मामले की शिकायत करने पर उसके बच्चों को जान से मार देगा। मामले की शिकायत आरोपी के परिजनों से की तो आरोपी के पिता, उसकी मां और बहन ने उल्टे उसे ही अपशब्द कहा और मारा पीटा। मगहर पुलिस चौकी पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसके बाद पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने और उसके मां-बाप, बहन समेत पांच लोगों पर मारपीट एवं जानमाल की धमकी का केस दर्ज किया।