बांग्लादेश : फिल्माया गया दुष्कर्म पीड़िता से पूछताछ का क्रूरता भरा सीन, निर्देशक-अभिनेता हुए गिरफ्तार

बांग्लादेश में लगातार बढ़ते दुष्कर्म के मामले पुलिस की नाकामी को भी जाहिर करते हैं। इसका एक मामला देखने को मिला जब एक फिल्म में दुष्कर्म पीड़िता से पुलिस के दुर्व्यवहार का सीन फिल्माया गया तो इसके लिए निर्देशक को गिरफ्तार कर लिया गया। ‘नवाब एलएलबी’ नाम का यह कोर्ट रूम ड्रामा दिसंबर के मध्य में रिलीज हुआ था। इसका एक सीन पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पीड़िता से पुलिस के व्यवहार की आलोचना की गई है।

इससे नाराज पुलिस ने फिल्म के 34 वर्षीय निर्देशक अनोनो मामून और पुलिसकर्मी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता 46 वर्षीय शाहीन मृदा को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि फिल्म में पुलिस अफसर को आक्रामक लहजे और अश्लील भाषा में पूछताछ करते दिखाया गया है। इससे पुलिस की छवि खराब होती है।

अभिनेत्री भी हो सकती हैं गिरफ्तार

निर्देशक और अभिनेता पर अश्लील विषयवस्तु वाली फिल्म बनाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस अभिनेत्री ऑर्चिता स्पॉर्शिया को भी गिरफ्तार करने वाली है, जिन्होंने फिल्म में दुष्कर्म पीड़िता की भूमिका निभाई है। निर्देशक और अभिनेता पर जो धाराएं लगाई गई हैं, यदि वे साबित हुईं, तो उन्हें सात साल तक की कैद हो सकती है।

पुलिस पर अपनी नाकामी छिपाने का आरोप

इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब देश में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा बढ़ रही है, पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए कलाकारों को निशाना बना रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल के पहले नौ महीनों में एक हजार महिलाएं दुष्कर्म का शिकार हुईं। 423 महिलाओं की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। सरकार ने बीते अक्तूबर में कानून में संशोधन कर दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान कर दिया है।