IPL 2020 : CSK में युवाओं को मौका नहीं देने पर धोनी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया क्यों नहीं करते अधिक बदलाव

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं जिसके परिणामस्वरूप अंकतालिका में उनकी स्थिति बेहद कमजोर हैं और प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीद भी समाप्त होती दिखाई दे रही हैं। ऐसे में धोनी और टीम मैनेजमेंट पर लगातार सवाल उठे हैं कि उन्होनें टीम में बदलाव नहीं किए और युवाओं को मौका ही नहीं दिया। इस पर अब महेंद्र सिंह धोनी ने चुप्पी तोड़ी हैं और इसका जवाब दिया हैं।

राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने टीम में कम बदलाव और युवाओं को मौका नहीं देने के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने लगातार हार के बावजूद टीम में कम बदलाव के बारे में कहा, ‘आप बहुत अधिक बदलाव नहीं चाहते क्योंकि तीन-चार-पांच मैचों में आप किसी चीज को लेकर सुनिश्चित नहीं होते हैं। मैं टीम में असुरक्षा का भाव नहीं चाहता हूं।

युवाओं को कम मौके देने के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह सही है कि हमने इस बार (युवाओं को) उतने मौके नहीं दिए। ऐसा भी हो सकता है कि हमें अपने युवाओं में जुनून न दिखाई दिया हो। हम आगे उन्हें मौका दे सकते हैं और वे बिना किसी दबाव के खेल सकते हैं।’

बता दें कि सुरेश रैना और हरभजन सिंह की गैरमौजूदगी में चेन्नई ने उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं लिया और नाहीं अब तक के सीजन में युवाओं को अधिक मौका दिया है। धोनी हर मैच में लगभग एक जैसी टीम के साथ उतरे हैं।