IPL 2020 : निराश धोनी ने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, करी गेंदबाजों की तारीफ

बीते दिन चेन्नई को कोलकाता से हार मिली जो कि इस सीजन की चेन्नई की चौथी हार हैं। पंजाब के खिलाफ दस विकेट की विशाल जीत के बाद लगा था कि चेन्नई का पलड़ा भारी रहेगा लेकिन एक बार फिर चेन्नई ने अपने फेंस को निराश किया। बुधवार को अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में सीएसके का मध्यक्रम एक बार फिर से फेल हो गया। कोलकाता ने चेन्नई को 10 रन से हराया। चेन्नई की टीम शेन वाटसन के आउट होने के बाद फिसड्डी साबित हुई। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और फॉर्म से बाहर चल रहे केदार जाधव ने 90 और 58 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और टीम को हार की तरफ धकेल दिया। उधर मैच के बाद कप्तान धोनी ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

धोनी ने कहा, ‘बीच के ओवरों में उन्होंने दो या तीन ओवर काफी अच्छे फेंके। हमने इस दौरान विकेट गंवाए। अगर इस चरण के दौरान हमारी बल्लेबाजी बेहतर होती तो नतीजा अलग हो सकता था। शुरुआत में हमने नई गेंद से काफी रन दे दिए। कर्ण शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाज की। गेंदबाजों ने उन्हें 167 रन पर रोक दिया लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया।’

उन्होंने कहा, ‘अंतिम ओवरों में अगर आखिरी ओवर को छोड़ दिया जाए तो हम बाउंड्री नहीं लगा पाए और ऐसी स्थिति में आपको कुछ नया करना होता है। अगर कोई छोटी गेंद कर रहा है तो आपको बाउंड्री जड़ने के तरीके ढूंढने होते हैं।’

बता दें कि चेन्नई की तरफ से धोनी ने जहां 12 गेंदों में 11 रन बनाए वहीं केदार जाधव 12 गेंदों में सात रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से दोनों ही अनुभवी खिलाड़ियों की स्ट्राइक रेट सबसे कम रही। वहीं शेन वाटसन ने लगातार अपना दूसरा अर्धशतक लगाया तो रविंद्र जडेजा ने आखिरी में आठ गेंदों 21 रन जड़े।