IPL 2020 : धोनी ने किया अगले साल के आईपीएल में खेलने पर खुलासा, कही यह बात

बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई ने 9 विकेट से जीत के साथ अपने सीजन का सम्मानजनक अंत किया। शुरुआत में चेन्नई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी शायद अगले साल का आईपीएल ना खेलें। लेकिन अब इस पर धोनी ने साफ कर दिया हैं कि वे आईपीएल 2021 में भी खेलते नजर आएंगे। पंजाब के खिलाफ जब धोनी मैदान पर टॉस करने उतरे तो उन्होंने साफ किया कि सीएसके की तरफ से उनका यह आखिरी मैच नहीं है।

इस सीजन का अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरे धोनी का यह बयान उनके चाहने वालों के लिए यादगार बन गया। उन्होंने टॉस के दौरान कमेंटेटर से बात करते हुए कहा कि वह अगले साल भी चेन्नई की अगुवाई करेंगे। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैनी मॉरीसन ने जब धोनी से पूछा कि क्या किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच चेन्नई की तरफ से उनका आखिरी मैच है, उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर नहीं।'

धोनी ने कोविड-19 के कारण ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित होने के बाद इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी लेकिन उनका कम से कम दो साल तक आईपीएल में खेलने की संभावना थी।

धोनी ने भारत की तरफ से आखिरी मैच पिछले साल वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के रूप में खेला था। चेन्नई के लिए यह सत्र बेहद निराशाजनक रहा। तीन बार की चैंपियन टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के प्लेआफ में पहुंचने में नाकाम रही। अगले साल आईपीएल अप्रैल-मई में आयोजित किया जाएगा लेकिन विश्व में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए इसकी तिथियों में बदलाव किया जा सकता है।