हाथरस भगदड़: श्रद्धालुओं ने खुले मैदान में भागने की कोशिश की, फिसलन भरी ढलान पर गिरे, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट ने रिपोर्ट सौंपी

लखनऊ। 2 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु, उपदेशक के पैरों की धूल लेने की होड़, उसके बाद मची अफरा-तफरी और भीड़ से बचने के लिए आस-पास के खुले मैदानों में भागना, और फिर गिरना और पीछे खड़े लोगों के पैरों तले दब जाना। ये सिकंदरा राव के सब-डिवीज़नल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रवींद्र कुमार द्वारा मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में मची भगदड़ पर अपनी रिपोर्ट में की गई कई टिप्पणियों में से कुछ हैं, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी।

फुलराई गांव में स्थानीय प्रवचनकर्ता नारायण साकार हरि या भोले बाबा द्वारा संबोधित सत्संग में मौजूद रहे कुमार ने अपनी रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को सौंप दी है। सूत्रों ने बताया कि यह रिपोर्ट अंतिम निष्कर्षों का आधार बनेगी जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा जाएगा। उन्होंने घटना पर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए उच्च स्तरीय समिति को 24 घंटे की समय सीमा दी है।

पोर्ट के अनुसार, जैसे ही प्रवचनकर्ता कार्यक्रम स्थल से चले गए, भक्त उनकी एक झलक पाने के लिए उनके वाहन की ओर दौड़ पड़े। कई लोगों ने ‘चरण रज’ या उनके पैरों से निकली धूल को इकट्ठा करने की भी कोशिश की। रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही भीड़ बढ़ी, बाबा की निजी सुरक्षा में शामिल लोगों ने लोगों को पीछे धकेलने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे, जिसके कारण “थका-मुक्की” और अराजकता की स्थिति पैदा हो गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद कई श्रद्धालु खुद को बचाने के लिए सत्संग पंडाल के सामने खुले मैदानों की ओर भागने लगे। लेकिन सड़क से खेतों तक जाने वाला ढलान वाला रास्ता फिसलन भरा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रद्धालु गिरने लगे और उठ नहीं पाए क्योंकि अन्य लोग खेतों तक पहुँचने के लिए उन पर कदम रखने लगे।

कुमार की रिपोर्ट में कहा गया है, 2 जुलाई 2024 को सिकंदराराऊ से एटा रोड तक नेशनल हाईवे 91 पर दक्षिण की ओर फुलारी मुगलगरी गांव के पास नारायण साकार हरि का सत्संग कार्यक्रम प्रस्तावित था। मैं इस अवसर पर मौजूद था। सत्संग के पंडाल में 2 लाख से अधिक लोगों की भीड़ मौजूद थी।

प्रवचनकर्ता दोपहर करीब 12.30 बजे पंडाल पहुंचे और कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। रिपोर्ट में आगे कहा गया है, भोले बाबा दोपहर करीब 1.40 बजे पंडाल से निकलकर एटा की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर चले गए। जब भोले बाबा बाहर निकले तो वहां आए पुरुष, महिलाएं और बच्चे उनके चरण रज को अपने माथे पर लगाने लगे। जीटी रोड के किनारे और बीच सड़क पर डिवाइडर पर उनकी एक झलक पाने के लिए पहले से ही भारी भीड़ मौजूद थी।

कुमार बताते हैं कि जब उपदेशक आगे बढ़े, तो उनके पीछे चल रहे भक्तों के साथ-साथ सड़क और डिवाइडर के किनारे खड़े लोग भी उनकी एक झलक पाने के लिए उनकी गाड़ी की ओर दौड़ने लगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह देखकर उपदेशक के “निजी ब्लैक कमांडो” और “सेवादार” ने भीड़ को पीछे धकेलना शुरू कर दिया। कुछ भक्त गिर गए, लेकिन भीड़ आगे बढ़ती रही, जिससे अराजकता फैल गई।

एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अफरा-तफरी से बचने के लिए श्रद्धालुओं ने पंडाल के सामने खुले मैदानों में जाने की कोशिश की, लेकिन इस मैदान का रास्ता फिसलन भरा था। इसलिए जब भीड़ खुले मैदानों की ओर भागने की कोशिश कर रही थी, तो ज़्यादातर श्रद्धालु गिर गए। कुमार की रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग गिरे, वे फिर से उठ नहीं पाए क्योंकि सड़क से भीड़ उन्हें कुचलते हुए मैदानों की ओर भागने लगी, जिससे कई महिलाएँ, पुरुष और बच्चे घायल हो गए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि घायलों को घटनास्थल पर मौजूद राजस्व और पुलिस अधिकारियों की मदद से एम्बुलेंस और अन्य उपलब्ध वाहनों से पड़ोसी अस्पतालों और सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

कुमार की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में से 89 को स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी को इलाज के लिए एटा जिले में भेजा गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी रिपोर्ट के अनुसार, 23 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज हाथरस के साथ-साथ अलीगढ़ के पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

बुधवार सुबह राहत आयुक्त लखनऊ कार्यालय ने भगदड़ में मृतकों और घायलों पर अपनी ताज़ा रिपोर्ट में बताया कि मरने वालों की संख्या 121 हो गई है, जिनमें से छह शव अज्ञात हैं। तीन पुरुषों के अलावा मृतकों में मुख्य रूप से महिलाएँ और कुछ बच्चे हैं। इस बीच, 28 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।