शिवसेना सुबह शेर है, शाम को बिल्ली : फडणवीस

पालघर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को बेईमान और धोखेबाज बताया। फडणवीस ने कहा शिवसेना की बेईमानी के कारण आज हम विपक्ष में बैठे हैं। नागरिकों ने बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन दुर्भाग्य से शिवसेना द्वारा विश्वासघात के कारण, जिसने एनसीपी और कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया, बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना सुबह शेर है, रात में ढेर है। वह सुबह शेर है, शाम को बिल्ली है। शिवसेना का आदेश अब मातोश्री से नहीं निकलता। उसे अब दिल्ली के मातोश्री का आदेश मानना पड़ता है। फडणवीस ने कहा नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर शिवसेना की दोहरी भूमिका रही है। लोकसभा में उसका रूख अलग और राज्यसभा में अलग था। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर शिवसेना ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। वह पहले अपनी भूमिका स्पष्ट करे।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मंत्रियों के चयन के बाद भी, शिवसेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ा है। वहीं कांग्रेस ने मंत्रिमंडल गठित होने के बाद अपने ही दफ्तरों में तोड़फोड़ की।

उधर एनसीपी ने देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार किया है। एनसीपी नेता और राज्य सरकार में मंत्री जयंत पाटिल पलटवार करते हुए कहा कि फडणवीस के पास अब कोई काम नहीं बचा है। उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार जल्द गिर जाएगी, लेकिन मैं कहता हूं कि हमारी सरकार कार्यकाल पूरा करेगी।