क्या Dettol लिक्विड के इस्तेमाल से Coronavirus का हो सकता है खात्मा, कंपनी ने दिया ये जवाब

कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया डरी हुई है और डॉक्टर इसका इलाज ढूंढने में लगे हुए है। लेकिन इसी बीच लोगों के बीच में अफवाह फैल गई कि जिस डेटॉल लिक्विड का इस्तेमाल आप अपने जख्मों और हाथों का साफ करने में करते हुए उससे कोराना वायरस को मारा जा सकता है। अफवाह इतनी फैल गई कि खुद डेटॉल लिक्विड बनाने वाली कंपनी को इस पर सफाई देनी पड़ी। डेटॉल स्प्रे को बनानी वाली बर्कशायर की कंपनी ने कहा कि हम लोगों को ऐसा सुझाव नहीं दे सकते कि यह स्प्रे कोरोना वायरस पर प्रभावी है क्योंकि ऐसा कोई कारण हमें मिला ही नहीं है।

बता दें कि चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हर तरफ अफरातफरा का माहौल है। हर दिन कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। चीन में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। रविवार की सुबह चीन सरकार ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 45 और पीड़ितों की मौत हो गई। मौत के नए मामलों को लेकर चीन में अब तक 304 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 12 हजार से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। शनिवार को मृतकों की संख्या 259 थी।

इतना ही नहीं चीन में कोरोना इस कदर खतरनाक हो चुका है कि अब वहां सड़क पर लोगों के शव मिल रहे हैं, राह चलते लोग अचानक गिर रहे हैं। इसके अलावा स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि लोग कोरोना वायरस के फैलने के डर से अपने पालतू जानवरों को मारकर गलियों में फेंक दे रहे हैं।

वहीं चीन से एक और खबर आ रही है जिसके अनुसार लोग कोरोना वायरस की वजह से इतने खौफ में है कि वह अपने घरों से पालतू जानवरों को बाहर फेंक रहे हैं। ब्रिटेन के अखबार 'द सन' के मुताबिक, चीन (China) में ये अफवाह फैल गई कि कोरोना वायरस जानवरों से फैल रहा है। अखबार के मुताबिक, चीन से कई दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पालतू जानवर मौत के बाद खून से लथपथ हैं। कहा जा रहा है कि लोग अपने अपार्टमेंट से कुत्ते और बिल्लियों को फेंक रहे हैं। वहां के लोग इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि शंघाई में पांच बिल्लियों को घर से फेंक दिया गया। इनकी लाशें सड़क पर दिखीं।

वहीं चीन में लोगों से ज्यादा डॉक्टरों की हालत खराब है। वुहान में तो डॉक्टरों की पिटाई हो रही है। कुछ डॉक्टर्स एक हफ्ते से घर नहीं गए हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित चीनी नागरिक अब डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि अगर हमारा इलाज जल्दी नहीं हुआ और हम मरने वाले हुए तो पहले हम डॉक्टरों को मार देंगे। हान के एक डॉक्टर से साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि वह दो हफ्ते से घर नहीं गया है। आधी रात को भी वह करीब 150 कोरोना वायरस (Coronavirus) पीड़ितों की अस्पताल में लाइन लगी रहती है। सभी मरीज परेशान हैं, इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टर का कहना है कि हम में से किसी को भी मार देने लाइन तो कम नहीं होगी।