चित्तौड़गढ़ : ऐसे कैसे हारेगा कोरोना! रिकॉर्ड संक्रमितों के बावजदू सुस्त पड़ा वैक्सीनेशन अभियान

कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाए जाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान का तेज होना जरूरी हैं। लेकिन चित्तौड़गढ़ में अभियान फीका पड़ता दिखाई दे रहा हैं। मंगलवार को रिकॉर्ड 687 मरीज सामने आए हैं और उसके सामने मंगलवार को 1500 लोगों ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई। मंगलवार को 48 सेन्टरों में 9600 का टारगेट रखा गया था, लेकिन वेक्सीन की प्रति लोगों की उदासीनता देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में यह टारगेट भी कम कर दिया। बुधवार को 47 सेंटरों में केवल 4700 का टारगेट रखा गया। इसका मुख्य कारण यह है कि मंगलवार को 48 सेन्टरों में केवल 1416 लोगो ने टीकाकरण करवाया और ये आज तक सबसे कम आंकड़ा है।

वैक्सीनेशन जब शुरू किया गया था तब हेल्थ वर्कर्स पुलिस सहित सभी फ्रंटलाइनर को वैक्सीन लगाया गया। उन दिनों में जिले में 10 से 13 हजार तक वैक्सीन लगाए गए लेकिन धीरे-धीरे आंकड़ा कम होता गया। गत माह के शुरुआती दिनों में भी 8 से 9 हजार वेक्सीन का टीका लगवाया गया, लेकिन मई के पहले हफ्ते में यह मात्र 14 सौ तक ही रह गया है। पिछले एक हफ्ते में वैक्सीनेशन में आई सुस्ती से यह साबित हो रहा है कि लोगों में वैक्सीन को लेकर अभी भी डर और आशंका बनी हुई हैं। दूसरी ओर, कोविड की दूसरी लहर जिस तरह से फैल रही है उसे लेकर लोगों में संक्रमण को लेकर और ज्यादा डर है। इस वजह से भी लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। कम वैक्सीन लगने की एक वजह यह भी है कि राज्यों में वैक्सीन की सप्लाई कम रही है। हालांकि, जिले में अभी वेक्सीन उपलब्ध है फिर भी लोग कर्फ्यू के चलते नहीं निकल रहे हैं।

मंगलवार को ठीक हुए 687 मरीज, मिले 736 नए कोरोना संक्रमित, गई एक की जान

चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। बीते दिन 736 नए कोरोना संक्रमित पाए गए और एक मरीज की मौत हुई हैं।राहत की बात यह रही कि रिकॉर्ड तोड़ 687 लोग ठीक भी हुए है।जिले में केस अभी 4219 है। चित्तौड़गढ़ जिले में कुल 736 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें चित्तौड़ शहर में 258 केस, ग्रामीण में 58, निम्बाहेड़ा में 201, बड़ीसादड़ी में 23, बेगूं में 42, भदेसर में 6, भूपालसागर में 20, कपासन में 112, राशमी में 4 केस पाए गए।