बीकानेर : इस बार नवरात्रि में नहीं हो पाएंगे मातारानी के दर्शन, बंद रहेगा करणी माता मंदिर

13 अप्रैल से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने जा रहा हैं जो कि 21 अप्रैल तक जारी रहेगा। इन दिनों में मातारानी के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता हैं। लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए आज महत्वपूर्ण फैसला लिया गया हैं जिसके अनुसार देशनोक के विश्व विख्यात करणी माता मंदिर को नवरात्रि पर 13 से 21 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर प्रन्यास ने इस संबंध में आदेश दिए हैं। हांलाकि इस दौरान देश और दुनिया के भक्त ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के बाहर भी LED लगाई जा रही है ताकि स्थानीय भक्त दर्शन कर सकें।

दरअसल, 13 से 21 अप्रैल तक नवरात्रि है। इस दौरान बीकानेर से बड़ी संख्या में लोग पैदल ही देशनोक तक जाते हैं। कमोबेश हर रोज पांच से दस हजार लोग देशनोक मंदिर में करणी माता को धोक लगाते हैं। मंदिर के दो किलोमीटर परिसर में भारी भीड़ रहती है। इसी कारण जिला प्रशासन ने मंदिर प्रबंधन के साथ मीटिंग की। इसके बाद नवरात्रि के दौरान मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय किया गया। मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष गिरिराज सिंह ने बताया कि मंदिर 13 से 21 अप्रैल तक के लिए बंद रहेगा। इस मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सुबह पांच बजे से ही मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ जाती है।